झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम रघुवर दास ने चतरा, कोडरमा और रांची के प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- कार्यकर्ताओं की पार्टी है भाजपा - BJP candidate

सीएम ने कहा कि संजय सेठ को टिकट देना यह साबित करता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. सीएम ने कहा कि एनडीए झारखंड की सभी 14 सीटों पर चुनाव जीतेगी. पलामू के मंडल डैम पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि वन विभाग से मंजूरी मिल गई है. आचार संहिता बाद डैम का निर्माण कार्य शुरू होगा.

सीएम रघुवर दास

By

Published : Apr 6, 2019, 8:39 PM IST

पलामू: सीएम रघुवर दास ने चतरा, कोडरमा और रांची से लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को बधाई दी है. भाजपा ने रांची से खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, चतरा से सुनील सिंह और कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी को उतारा हैं.

सीएम रघुवर दास

सीएम ने कहा कि संजय सेठ को टिकट देना यह साबित करता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. सीएम ने कहा कि एनडीए झारखंड की सभी 14 सीटों पर चुनाव जीतेगी. पलामू के मंडल डैम पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि वन विभाग से मंजूरी मिल गई है. आचार संहिता बाद डैम का निर्माण कार्य शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर के खास महल की समस्या को सुलझा लिया गया है. आचार संहिता बाद एक मुश्त भुगतान के बाद जमीन फ्री होल्ड हो जाएगी. सीएम ने कहा कि झारखंड की पक्की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details