पलामू: आठ महीने की गर्भवती महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. महिला का नाम विमली देवी है. घटना मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के राजनडीह टोला की है. महिला के परिजनों ने ससुरालवालों परा हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःजमीन विवाद में पिता पर चलवाई गोली, बेटा और शूटर गिरफ्तार
बता दें कि मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के राजनडीह टोला निवासी रंजीत रजवार की आठ माह की गर्भवती पत्नी विमली देवी की मौत गुरुवार की रात हो गई. महिला के के मायके वालों ने प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद भेज दिया है.
विमली देवी के भाई श्रवण रजवार ने मोहम्मदगंज थाना को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी बहन बिमली देवी की शादी 2019 में मोहम्मदगंज के रंजीत रजवार के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. उन्होंने कहा है कि मांग के अनुसार उन्होंने दहेज भी दिया था. इसके बावजूद उनकी बहन के साथ उनके पति रंजीत रजवार, भैसुर ओमप्रकाश रजवार और सास रीना कुंअर मारपीट और प्रताड़ित करते थे. वह लगातार 50 हजार रुपए की मांग करते थे. जो वह गरीबी की वजह नहीं दे सके.
उन्होंने आवेदन में कहा है कि ससुराल के लोगों ने मिलकर उनकी बहन बिमली देवी की 20 अक्टूबर को हत्या कर 21 अक्तूबर की सुबह 7 बजे सूचना दी. उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि बिमली देवी के हत्यारों को कड़ी सजा और उनके दो वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को जमीन जायदाद में उसका हक मिले.