पलामू: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पलामू में सफल होता नजर आ रहा है. बेटी अब जागरूक होने के साथ-साथ कानूनी सहायता भी लेने लगी है. इसका उदाहरण पलामू में साफ देखने को मिल रहा है. पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मायापुर में परिजन 15 वर्षीय आठवीं क्लास छात्रा की शादी करवाने वाले थे. जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने रामगढ़ थाना की पुलिस की मदद से शादी को रुकवा दिया. नाबालिग ने बताया कि वह आगे पढ़ाई करना चाहती थी.
ये भी पढ़े-पलामू: शामियाने के अंदर घुसी दूल्हे की कार, सात लोग जख्मी
आगे पढ़ना चाहती है नाबालिग
जानकारी के अनुसार आठवीं की छात्रा ने शादी की शिकायत चाइल्डलाइन को किया था. उसने चाइल्डलाइन को बताया था कि वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है. लेकिन परिजन उसकी शादी करवा रहे हैं. नाबालिग की शादी छत्तीसगढ़ के इलाके में तय की गई थी. चाइल्डलाइन ने सीडब्ल्यूसी को मामले में पत्र लिखा था. बाद में सीडब्ल्यूसी चाइल्डलाइन ने और रामगढ़ थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाबालिग की शादी को रुकवाया.
पुलिस ने परिजनों को लगाई फटकार
इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया और नाबालिग की शादी के कानून के बारे में भी बताया. जिसके बाद परिजनों ने सीडब्ल्यूसी को लिखित रूप से आश्वासन दिया कि नाबालिग की शादी सही उम्र होने पर ही की जाएगी. उन्हें जानकारी नहीं थी कि कम उम्र में शादी होने पर कानूनी कार्रवाई होती है.