पलामू: मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले दो मुखिया पति को पलामू पुलिस ने सम्मानित किया है. दोनों को पुलिस ने प्रशस्ति पत्र दिया है. 11 जुलाई को हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरडीहा में एक लड़की के मामले में ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़ लिया था.
मुखिया पति को किया गया सम्मानित मुखिया पति ने पुलिस को दी सूचना
ग्रामीण चारों को पीट-पीटकर मार डालना चाहते थे. मामले की जानकारी गांव के मुखिया पति नागेंद्र उपाध्याय ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को रोका जा सका.
बच्चा चोर की अफवाह
बता दें कि 11 अगस्त को हैदरनगर थाना क्षेत्र के ही भदुमा गांव में अफवाह फैली थी की बच्चा चोर आया है. ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे मार डालना चाहते थे. गांव के मुखिया पति दयानंद मेहता ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकी.
ये भी पढ़ें-जन्माष्टमी: कृष्ण के इस मंदिर में 108 सालों तक जारी रहेगा अखंड हरि कीर्तन का जाप
हर दिन की जाती है समीक्षा
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि मॉब लिंचिंग से निपटने में ग्रामीणों की भूमिका अहम है. ग्रामीण समय पर पुलिस को सूचना दे तो मॉब लिंचिंग से निपटा जा सकता है. डीआईजी ने बताया कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस हमेशा तैयार रहती है और हर दिन हर स्तर पर समीक्षा की जाती है.