पलामू: पलामू में बड़े पैमाने पर एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट आंवला तेल तैयार किया जाता था, इसका कारोबार लाखों में था. डुप्लीकेट तेल के कारोबार में शामिल लोग रैपर भी तैयार कर लेते थे. इसका खुलासा पलामू पुलिस की छापेमारी में हुआ है.
पुलिस ने लाखों का नकली आंवला तेल बरामद किया है और इस कारोबार में शामिल शमीम सिद्दकी नामक युवक को गिरफ्तार भी किया है. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा को सूचना मिली थी कि पलामू के चैनपुर के इलाके में एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का नकली आंवला तेल तैयार किया जाता है. इसी सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही और चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने छापेमारी की.