झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के 27 कुख्यात नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई, तैयारी में जुटी पुलिस - झारखंड न्यूज

जिले के 27 फरार नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. सभी के खिलाफ पलामू कोर्ट में आईपीसी धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई है. सभी टॉप नक्सली और अपराधी हैं, जो सालों से फरार हैं. जिनमें से 18 ऐसे है जो कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए है.

पलामू के 27 कुख्यात नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई

By

Published : Feb 20, 2019, 5:47 PM IST

पलामूः जिले के 27 फरार नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. सभी के खिलाफ पलामू कोर्ट में आईपीसी धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई है. सभी टॉप नक्सली और अपराधी हैं, जो सालों से फरार हैं. जिनमें से 18 ऐसे है जो कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए है.

पलामू के 27 कुख्यात नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई

जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उसमें प्रमुख रूप से नक्सली नितेश यादव, अभिजीत यादव, अरविंद मुखिया के नाम शामिल हैं. साथ ही कुख्यात गैंगस्टर मोहम्मदगंज के डब्लू सिंह, डॉन सुजीत सिन्हा का गुर्गा हरि तिवारी का नाम भी प्रमुख है. सभी 27 अपराधियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है. सभी के घरों की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है.

कुख्यात माओवादी कमांडर नितेश यादव, अभिजीत यादव और अरविंद मुखिया कई बड़े हमले के आरोपी हैं. तीनो के संपति की जांच चल रही है. अभिजीत यादव की लगभग एक करोड़ की संपत्ति भी जब्त हो चुकी है. वहीं, मोहम्मदगंज के डब्लू सिंह कई हत्या के मामले का आरोपी है. सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ हरि तिवारी कई रंगदारी मामले का आरोपी है और अब तक फरार है.

पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पुलिस ने सभी के खिलाफ कोर्ट में आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले में अनुसंधान कर जल्द ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details