पलामूः जिला के पलामू-चतरा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस को कई हथियार और सामग्री मिली है. मुठभेड़ पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल और चतरा के कुन्दा थाना क्षेत्र के बीच में हुई है. पुलिस इलाके में भी बड़ा सर्च अभियान चला रही है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री ही मिली है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल पंप के पास फ्रिज में ब्लास्ट से कार शोरूम में लगी आग, पंपकर्मियों की सजगता से टला 'महाविनाश'
पलामू-चतरा सीमा पर पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल और अनगड़ा के पहाड़ियों के बीच हुआ है. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने मौके से टीएसपीसी का हथियार का कारखाना को ध्वस्त किया है. मौके पर पुलिस ने दो देसी रायफल, दर्जनों गोली, हथियार बनाने की सामग्री को जब्त किया है. पलामू और चतरा के पुलिस बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू के केदल और अनगड़ा के बीच में टीएसपीसी का दस्ता रुका हुआ है. इसी सूचना के आलोक में चतरा के तरफ से जगुआर और पलामू की तरफ से जिला बल और अन्य जवानों ने अभियान शुरू किया था.
इसी क्रम में अनगड़ा के जंगलों में जगुआर की टीम के साथ टीएसपीसी की मुठभेड़ हो गई, यह मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली. मुठभेड़ के दौरान नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने देखा कि नक्सलियों का दस्ता जिस जगह पर रुका हुआ था, वहां नक्सलियों का हथियार कारखाना था. मौके से कई अधूरे हथियार, नक्सल पर्चा, कागजात समेत कई सामान को भी जब्त किया गया है. हथियार बनाने के लिए नक्सलियों ने कई उपकरण भी मौके पर रखा था.
कमांडर आक्रमण के नेतृत्व में रुका हुआ था TPSC का दस्ता
प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का टॉप कमांडर आक्रमण के नेतृत्व में अनगड़ा और केदल के बीच दस्ता रुका हुआ था. यह दस्ता TPSC का मजबूत दस्तों में से एक है. आक्रमण TSPC के टॉप थ्री कमांडर में से एक है. झारखंड सरकार से आक्रमण पर 10 लाख रुपया का इनाम घोषित किया है.