झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर पलामू में निकला गया फ्लैग मार्च, डीसी और एसपी हुए शामिल - jharkhand news

पलामू में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च रामनवमी को लेकर किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान पलामू पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की.

palamu news
flag march in palamu

By

Published : Apr 7, 2022, 8:37 PM IST

पलामू: रामनवमी को लेकर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में 500 से अधिक जवान शामिल हुए. त्योहार के माहौल में शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था. यह फ्लैग मार्च पूरे शहर का भ्रमण करते हुए टाउन थाना पहुंची. इसमें पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई टॉप पुलिस अधिकारी शामिल थे. डीसी शशि रंजन ने बताया कि रामनवमी को लेकर प्रशासनिक विभाग अलर्ट है. उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें:खूंटी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रामनवमी को लेकर हर जगह पर प्रशासन की नजर है. उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च करते हुए इलाके के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि रामनवमी कमेटी को प्रशासन पूरा सहयोग करेगी. फ्लैग मार्च में एसडीएम राजेश कुमार शाह, एसडीओपी के विजयशंकर, टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details