पलामू:पुलिस ने पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान की शुरू कर दिया है. पहले चरण में 40 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के अप्टी, सिलदाग, पूर्णाडीह समेत कई इलाकों में पोस्ता की फसल लगाई है. इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में पहुंचे थे और पोस्ता के फसल को नष्ट किया.
पुलिस ने पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर से रौंद कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया. पलामू पुलिस ने इससे जुड़े हुए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की है. इसी कड़ी में यह पहली कार्रवाई थी. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया है, ग्रामीणों को इसके खिलाफ जागरूक किया जा रहा है, साथ ही साथ अभियान भी चलाया जा रहा है.
फसल हैं छोटे, नष्ट करना है बड़ी चुनौती:पुलिस का कहना है कि कई इलाकों में पोस्ता के फसल लगाए गए हैं, यह फसल शुरुआती दौर में है और काफी छोटे हैं. पौधों के छोटे होने के कारण इसे नष्ट करना बड़ी चुनौती है. तस्करों ने ऐसे इलाकों में पोस्ता के फसल लगाए हैं जहां चार पहिया वाहन पहुंचना बेहद ही मुश्किल है. ऐसे इलाकों में डंडे से मारकर पोस्ता के फसल को नष्ट किया जाता है. हालांकि पौधों के छोटे होने के कारण इन्हें डंडे से मारकर नष्ट नहीं जा सकता है. इन पौधों से काफी दुर्गंध भी आती है, ऐसे में इसे हाथ से उखाड़ना भी एक चुनौती है.
ये भी पढ़ें: