पलामूः प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम के सभी वार्डों में पुलिस चेक पोस्ट खुलेगा. इस पुलिस चेक पोस्ट के माध्यम से अपराध और ट्रैफिक पर निगरानी रखी जाएगी. मंगलवार को मेदिनीनगर के छह जगहों पर पुलिस चेकपोस्ट के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया. कुछ दिनों पहले एक वाहन में पुलिस चेक पोस्ट को टक्कर मार दी थी, इस घटना में चेक पोस्ट पूरी तरह टूट गया था.
मेदिनीनगर नगर निगम के सभी वार्ड में खुलेगा पुलिस चेक पोस्ट, अपराध और ट्रैफिक पर होगी निगरानी - पलामू में पुलिस चेक पोस्ट
पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम के सभी वार्ड में पुलिस चेक पोस्ट खोला जाएगा. जिससे अपराध और ट्रैफिक पर निगरानी होगी.
इसे भी पढ़ें- युवक की पत्थर से कूच-कूच कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
मंगलवार को एसपी संजीव कुमार एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सार्जेंट मेजर अनिश मोमित कुजूर, टाउन इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा, थानेदार अरुण कुमार महाथा, ट्रैफिक प्रभारी रूद्राराम सरस ने ट्रैफिक चेक पोस्ट की शुरुआत की. संजीव कुमार ने बताया कि इस तरह के चेक पोस्ट पर अपराध और ट्रैफिक के मामले में कार्रवाई करने में पुलिस को सहूलियत होती है. पुलिस की योजना है कि मेदिनीनगर के सभी वार्डों में इसी तरह के चेक पोस्ट खोले जाएं. मेदिनीनगर नगर निगम में 35 वार्ड हैं कई वार्ड चैनपुर थाना क्षेत्र जबकि कई वार्ड सदर थाना क्षेत्र में है.