झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलता, लोडेड पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस-प्रशासन सतर्क नजर आ रही है. प्रशासन जहां चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश में जुट गया है तो वहीं पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Mar 31, 2019, 7:14 PM IST

जानकारी देते एसडीपीओ

पलामूः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के निर्देश पर चेकिंग अभियान के दौरान जपला-दंगवार मुख्य पथ से पुलिस ने बिहार के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी बाइक से जपला की ओर आ रहे थे. इसके बाद वे पुलिस को देखकर भागने लगे और गिर गए. पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो जितेंद्र पासवान, ग्राम बाधाडाबर, थाना नबीनगर, बिहार के पास से लोडेड पिस्तौल और सैमसंग का मोबाइल बरामद किया गया. जबकि उसके साथी बबलू कुमार चंद्रवंशी उर्फ बबन सिंह के पास से दो जिंदा कारतूस और बगैर कागजात के एक बाइक बरामद की गई है.

एसडीपीओ ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक अमलेश कुमार के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 102/19 दर्ज किया गया है. जिसमें आईपीसी की धारा 414/34, 25-1बी व ए /26/35 लगाया गया है. उन्होंने बताया कि दोनो अपराधियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details