पलामू:जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पलामू के छतरपुर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मवेशियों से भरे तीन पिकअप वैन (Cattle Seized from Three Pickups in Palamu) को जब्त किया है. इसके अलावा चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है (Police Arrested Four Smugglers). गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क झारखंड, बिहार, बंगाल और यूपी तक फैले हुए हैं. पलामू पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर मवेशियों के बेड़े को बिहार के खेत होते हुए बंगाल ले जाने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर निगरानी बढ़ा दी.
ये भी पढ़ें:पलामू में दुर्घटना में दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
पलामू में तीन पिकअप से 19 मवेशी जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार, यूपी और बंगाल से जुड़ा है नेटवर्क
पलामू के छतरपुर पुलिस ने मवेशियों से भरे तीन पिकअप वैन से 19 मवेशी को जब्त किया है (Cattle Seized from Three Pickups in Palamu). इसके अलावा चार तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं (Police Arrested Cattle Smugglers). गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क झारखंड, बिहार, बंगाल और यूपी तक फैले हुए हैं. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से आगे की पूछताछ कर रही है.
तीन पिकअप से 19 मवेशी मिलें: पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मवेशियों से भरे तीन पिकअप वैन जब्त किए हैं. तीनों पिकअप से 19 मवेशी मिले. सभी मवेशी को गढ़वा बाजार से तस्करी कर बिहार होते हुए बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से नावाबाजार थाना क्षेत्र के करचा के रहने वाले छोटू कुमार, पाटन थाना क्षेत्र के सैदपुर के रहने वाले मुख्तार अंसारी और आशिक अंसारी, गढ़वा के हरैया के रहने वाले पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों का बयान के आधार पर 10 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उसमें यूपी के भी तस्कर शामिल हैं. गिरफ्तार तस्करों का सरगना रमेश चंद्र यादव उर्फ लव-कुश उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस अभियान में छतरपुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार, अशोक कुमार महतो शामिल थे. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली कि मवेशियों को पिकअप पर लोड करके तस्करी की जा रही है.