पलामू: ओडिशा से मध्यप्रदेश जा रहे लाखों के गांजा को पलामू पुलिस ने जब्त किया है. जब्त किया गांजा 112 किलो है, जो लगभग 12 लाख रुपए का है. गांजा के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों गढ़वा के नगरउंटारी के रहने वाले है.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में मुख्यालय डीएसपी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी क्रम में पलामू के रेडमा में एक बोलेरो पिक अप वैन को रोका गया. जिसमें 112 किलो गांजा था. गांजा के साथ पुलिस ने संजीव पाल, आशीष कुमार और राकेश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.