झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में आग से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क, पुलिस और अग्निशमन विभाग मिलकर लोगों को देंगे टिप्स - Palamu News

पुलिस और अग्निशमन विभाग के संयुक्त अभियान में लोगों को आग से निपटने के टिप्य दिए जाएंगे. इस दौरान स्कूल, कॉलेज और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आग लगने पर अग्निशमन यंत्रों की भी जांच पड़ताल की जाएगी.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Jun 6, 2019, 7:18 AM IST

पलामू: जिले में पुलिस और अग्निशमन विभाग मिलकर आग से बचने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. जागरूकता अभियान पलामू के सभी 27 प्रशासनिक थाना क्षेत्रों में चलाया जाएगा. अभियान के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है.

जानकारी देते एसपी इन्द्रजीत माहथा

पलामू में 2018 में चार दर्जन से अधिक आग की घटनाएं हुई. जिससे जान माल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. हालांकि 2019 में अब तक डेढ़ दर्जन आग लगने की घटनाएं हुई हैं. इसमें तीन लोगों की मौत हुई. पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि अभियान थाना स्तर से बाजार, स्कूल, कॉलेज और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में चलाया जाएगा.

एसपी ने बताया कि इस दौरान यह भी जांच की जाएगी कि संस्थान के पास आग से निपटने की क्या तैयारी है. स्कूल, कॉलेज, प्रतिष्ठान, सरकारी भवनों ने में भी फायर ब्रिगेड संबंधी जरूरतों की पड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details