पलामूः एशिया प्रसिद्ध पीटीआर(palamu tiger reserve)में चीतल की संख्या बढ़ाने की पहल की जा रही है. 1129 वर्ग किलोमीटर में फैले पलामू टाइगर रिजर्व(palamu tiger reserve) इलाके में फिलहाल सात हजार के करीब चीतल मौजूद हैं. जिसमें पांच हजार से अधिक चीतल बेतला नेशनल पार्क के इलाके में हैं. पीटीआर(palamu tiger reserve)प्रबंधन ने चीतल की संख्या बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार की है, इस योजना के तहत बेतला नेशनल पार्क से चीतल को निकाल कर चार अलग अलग इलाकों में भेजे जांएगे.
PTR में बढ़ेगी चीतल की संख्या, बेतला से चार इलाकों में किए जाएंगे शिफ्ट
palamu tiger reserve में चीतल की संख्या बढ़ाने की कवायद चल रही है. इसके लिए नई योजना भी तैया की गई है. इसके अलावे टाइगर सफारी बनाने की भी योजना है.
100 से 150 की संख्या में चीतल को अलग अलग में इलाको में ले जाना है. पहले चरण में पीटीआर(palamu tiger reserve)के तेनु ग्रास लैंड और लुकईया ग्रास लैंड में चीतल को भेजा जाएगा. दूसरे चरण में बारेसाढ़ और छिपादोहर के इलाके में चीतल भेजे जाएंगे. पलामू टाइगर रिजर्व (palamu tiger reserve)के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि बेतला नेशनल पार्क इलाके में ही चीतल नजर आते हैं, विभाग चाहता है कि पूरे पीटीआर के इलाके में चीतल की मौजूदगी हो. निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि चीतल बाघ का प्रिय भोजन है. बाघों को उनका प्रिय भोजन उपलब्ध करवाने के लिए चार इलाकों में सॉफ्ट रिलीज सेंटर की स्थापना करने की योजना है. चीतल की संख्या बढ़ने के बाद बाघों को उनका प्रिय भोजन मिलना शुरू हो जाएगा और वे इलाके को नहीं छोड़ पाएंगे.
टाइगर सफारी भी बनाए जाने की है योजनाःपलामू टाइगर रिजर्व (palamu tiger reserve) करीब 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जिसमें से मात्र 10 वर्ग किलोमीटर में ही ग्रास लैंड मौजूद है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के मानक के अनुसार 115 वर्ग किलोमीटर में ग्रास लैंड होने की जरूरत. पीटीआर(palamu tiger reserve) प्रबंधन द्वारा सॉफ्ट रिलीज सेंटर की स्थापना के बाद ग्रास लैंड में भी बढ़ोतरी होगी. पीटीआर(palamu tiger reserve) प्रबंधन ने टाइगर सफारी (Tiger Safari) की भी योजना तैयार की है और प्रस्ताव वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट को भेजा है. प्रस्ताव स्वीकृत होती है टाइगर सफारी के इलाके में भी चीतल को भेजा जाएगा. टाइगर सफारी(Tiger Safari) पीटीआर(palamu tiger reserve) के बाहरी हिस्से में बनाया जाना है. पलामू टाइगर रिजर्व(palamu tiger reserve) बाघों के लिए बेस्ट हैबिटेट में से एक है.