झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के धमाल बैंड ने पलामू में मचाया धूम, तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरी सैकड़ों महिलाएं

पलामू में Har Ghar Tiranga Abhiyan को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में महाराष्ट्र के धमाल बैंड ने धमाल मचा दिया. शहर में पहली बार इस तरह के बैंड की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. वहीं Maharashtra Dhamaal band टीम भी पलामू आकर काफी खुश दिखी, टीम के सदस्यों ने कहा कि यहां के लोगों से पूरा समर्थन मिला. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में हजारों महिलाएं तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरी थीं.

Dhamaal Band in Palamu
Dhamaal Band in Palamu

By

Published : Aug 13, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 5:51 PM IST

पलामू:हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) पूरे शबाब पर है. देश के नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक पलामू के कई इलाकों में तिरंगा शान से लहरा रहा है. इसके अलावा पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में शनिवार को तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra in Palamu) के दौरान महाराष्ट्र के धमाल बैंड ने धमाल मचा दिया. इस तिरंगा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र महाराष्ट्र के नागपुर के धमाल बैंड (Maharashtra Dhamaal band) रहा.

इसे भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों से की घरों में तिरंगा फहराने की अपील

धमाल बैंड रहा मनमोहक: पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वधान में महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में दो हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. इस तिरंगा यात्रा में नागपुर के धमाल बैंड ने मेदिनीनगर की सड़कों पर अपने ढोल और ताशे की आवाज से मन को मोह लिया. साथ ही साथ टीम ने रुद्रा नृत्य की प्रस्तुति भी की. नागपुर के धमाल बैंड की स्तुति ने बताया कि यहां के लोगों का काफी सपोर्ट मिला.

देखें पूरी खबर

अमृत महोत्सव पर जमकर थिरके धमाल बैंड के सदस्य:आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर धमाल बैंड के सदस्य पलामू की सड़कों पर जमकर थिरके. धमाल बैंड ने करीब तीन घंटे तक पलामू की सड़कों पर जमकर धमाल मचाया. नागपुर से पलामू पहुंची धमाल बैंड टीम के सुमित ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव है, जिसे वे लोग जोश के साथ मना रहे हैं.

पलामू में पहली बार इस तरह के बैंड का प्रदर्शन: पलामू में निकाली गई तिरंगा यात्रा का पूरा नेतृत्व मेयर अरुणा शंकर कर रही थी. इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, कमिश्नर जटा शंकर चौधरी, रांची की मेयर आशा लकड़ा, मेदिनीनगर मेयर अरुणा शंकर, एसपी चंदन कुमार सिन्हा मौजूद थे. पलामू में पहली बार इस तरह की बैंड का प्रदर्शन हुआ था, जिसे लोगों ने उत्साह के साथ देखा. धमाल टीम पूरी तरह से पारंपरिक परिधान में थी. सभी ने जयघोष के साथ के साथ परफॉर्मेंस शुरू की.

Last Updated : Aug 13, 2022, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details