पलामू: कोरोना वायरस के कारण देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित है. बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और इसके बचाव के लिए चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. डाक्टर्स की मेहनत के बदौलत ही पलामू जैसे इलाके में लोग कोरोना पर जीत हासिल कर रहे हैं. पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी के नेतृत्व में पलामू के डॉक्टर लगातार 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. नतीजा यह है कि जिले में 53 से 50 कोरोना के मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
डॉक्टर का एक ही लक्ष्य
कोरोना काल में पलामू सिविल सर्जन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में उभरे हैं. वे बताते है कि इस तरह की संकट सदी में एक बार आती है. कोरोना संकट से डॉक्टर बेहतरीन तरीके से निपट रहे हैं. पिछले तीन महीने संकट से भरे रहे हैं. कोई भी डॉक्टर बेहतर तरीके से सो नहीं पाया है. सभी का एक ही लक्ष्य है कोरोना को हराना है और जीवन को बचाना है.
डाक्टर्स का परिवार भी दे रहा साथ
कोरोना काल मे एक तरफ डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं तो वहीं उनका परिवार भी उनका हौसला बढ़ा रहा है. पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी की पत्नी नीलू मिश्रा बताती हैं कि उन्हें गर्व हैं कि उनके पति के नेतृत्व में पलामू में लोग कोरोना को हरा रहे हैं. संकट की इस घड़ी में डाक्टर्स का सम्मान पहले से और बढ़ गया है.