झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स डे: कोरोना काल में मिसाल पेश कर रही चिकित्सकों की यह टीम, 24 घंटे दे रहे सेवा

1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रुप में मनाया जाता है, लेकिन इस कोरोना काल में पलामू के डॉक्टर लगातार 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. डॉक्टर्स की मेहनत के बदौलत ही पलामू में लोग कोरोना पर जीत हासिल कर रहे हैं.

People beating corona due to hard work of doctors in palamu
डाक्टर

By

Published : Jul 1, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 5:25 PM IST

पलामू: कोरोना वायरस के कारण देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित है. बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और इसके बचाव के लिए चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. डाक्टर्स की मेहनत के बदौलत ही पलामू जैसे इलाके में लोग कोरोना पर जीत हासिल कर रहे हैं. पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी के नेतृत्व में पलामू के डॉक्टर लगातार 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. नतीजा यह है कि जिले में 53 से 50 कोरोना के मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

देखें पूरी खबर

डॉक्टर का एक ही लक्ष्य

कोरोना काल में पलामू सिविल सर्जन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में उभरे हैं. वे बताते है कि इस तरह की संकट सदी में एक बार आती है. कोरोना संकट से डॉक्टर बेहतरीन तरीके से निपट रहे हैं. पिछले तीन महीने संकट से भरे रहे हैं. कोई भी डॉक्टर बेहतर तरीके से सो नहीं पाया है. सभी का एक ही लक्ष्य है कोरोना को हराना है और जीवन को बचाना है.

डाक्टर्स का परिवार भी दे रहा साथ

कोरोना काल मे एक तरफ डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं तो वहीं उनका परिवार भी उनका हौसला बढ़ा रहा है. पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी की पत्नी नीलू मिश्रा बताती हैं कि उन्हें गर्व हैं कि उनके पति के नेतृत्व में पलामू में लोग कोरोना को हरा रहे हैं. संकट की इस घड़ी में डाक्टर्स का सम्मान पहले से और बढ़ गया है.

ये भी देखें-डॉक्टर्स डे पर विशेष: आज भी मात्र 5 रुपए में मरीजों को देखते हैं पद्मश्री डॉ एसपी मुखर्जी

इलाज से पहले डॉक्टर करते हैं प्लानिंग

पलामू में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर लौटे हैं. राज्य में सबसे अधिक पलामू में ही 40 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर लौटे हैं. अब तक 53 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 50 ठीक हुए हैं. ऐसे में पलामू सिविल सर्जन के नेतृत्व में इलाज की प्लानिंग होती है, जिसके तहत सात से दस दिनों में मरीज ठीक हो कर घर चले जा रहे हैं.

डॉक्टर्स ने दी बेहतर सेवा

पलामू में 120 से अधिक डॉक्टर पोस्टेड हैं. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में 50 से अधिक डॉक्टर तैनात हैं. सभी ने कोरोना काल में लोगों को बेहतर सुविधा दी है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details