पलामू: प्रमण्डलीय सदर सह रेफरल अस्पताल में मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं मिल पा रहा है. मरीजों को भोजन परोसाने के दौरान भी सफाई और नियमों को ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इसका खुलासा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी के जांच के बाद हुआ है.
शुक्रवार को पलामू के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन अचानक रसोई में पहुंचे थे. उन्होंने मरीजों को मिलने वाला खाना को खाया और उसकी गुणवत्ता की जांच की. जांच के क्रम में पाया कि मरीजों को खाने में जो दाल और सब्जी मिल रही है वह पोषण युक्त नहीं है. यही नहीं मरीजों को एक ही बर्तन से भोजन दिया जा रहा है.
सदर अस्पताल के मरीजों को पोषण युक्त भोजन देने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने जांच के बाद अधिकारियों को पोषण युक्त भोजन देने का निर्देश दिया. अस्पताल के मरीजों को खाने में सलाद नहीं मिलता था. शनिवार से सभी को सलाद देने का निर्देश दिया, साथ ही अस्पताल में साफ सफाई को लेकर भी निर्देश जारी किया.
बता दें कि सरकार की तरफ से प्रत्येक मरीज के भोजन पर 50 रुपये जारी किया जाता है. पलामू सदर अस्पताल प्रमण्डलीय रेफरल अस्पताल भी है. इस अस्पताल में पलामू, गढ़वा, लातेहार के साथ-साथ यूपी और छत्तीसगढ़ से भी मरीज आते हैं. फिलहाल सदर अस्पताल में150 से अधिक मरीज भर्ती है.