पलामू: मोटर वाहन कानून में बदलाव को कारण बता कर ड्राइवर की हड़ताल शुरू हो गई है. पलामू से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में जाने वाले 200 से अधिक बसों का परिचालन ठप रहा. गढ़वा स्टैंड से छत्तीसगढ़, यूपी के लिए दर्जनों बसें जाती हैं, जबकि पलामू के मेदिनीनगर से 150 से अधिक बस झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में जाती है. नए कानून के खिलाफ पलामू में बस ड्राइवर ने प्रदर्शन भी किया.
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदीनीनगर में ड्राइवर ने जुलूस निकालकर पूरे शहर का भ्रमण किया. प्रदर्शन में शामिल ड्राइवर नए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था कि ड्राइवर एक से तीन जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे. ड्राइवर हिट एंड रन के मामले में सजा का विरोध कर रहे थे. ड्राइवर की हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नए वर्ष के दौरान कई लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने के लिए बाहर के शहरों में जाना चाह रहे थे लेकिन वे बसों के परिचालन बंद होने के कारण नहीं जा सके. कई इलाकों में लोगों को सफर के लिए ऑटो पर निर्भर होना पड़ा है, जिस इलाके में यात्रा के लिए बस ही एकमात्र साधन है उस इलाके के लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई.