झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बस ड्राइवर हड़ताल: झारखंड-बिहार-यूपी जाने वाली 200 से अधिक बसों का परिचालन ठप, ड्राइवर ने किया प्रदर्शन - बस ड्राइवर हड़ताल

Bus drivers strike in Palamu. पलामू में बस चालकों की हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड, बिहार और यूपी जाने वाली 200 से अधिक बसों का परिचालन ठप हो गया है.

Bus drivers strike in Palamu
Bus drivers strike in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 3:27 PM IST

पलामू: मोटर वाहन कानून में बदलाव को कारण बता कर ड्राइवर की हड़ताल शुरू हो गई है. पलामू से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में जाने वाले 200 से अधिक बसों का परिचालन ठप रहा. गढ़वा स्टैंड से छत्तीसगढ़, यूपी के लिए दर्जनों बसें जाती हैं, जबकि पलामू के मेदिनीनगर से 150 से अधिक बस झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में जाती है. नए कानून के खिलाफ पलामू में बस ड्राइवर ने प्रदर्शन भी किया.

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदीनीनगर में ड्राइवर ने जुलूस निकालकर पूरे शहर का भ्रमण किया. प्रदर्शन में शामिल ड्राइवर नए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था कि ड्राइवर एक से तीन जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे. ड्राइवर हिट एंड रन के मामले में सजा का विरोध कर रहे थे. ड्राइवर की हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नए वर्ष के दौरान कई लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने के लिए बाहर के शहरों में जाना चाह रहे थे लेकिन वे बसों के परिचालन बंद होने के कारण नहीं जा सके. कई इलाकों में लोगों को सफर के लिए ऑटो पर निर्भर होना पड़ा है, जिस इलाके में यात्रा के लिए बस ही एकमात्र साधन है उस इलाके के लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई.

पलामू ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि हड़ताल कब तक रहेगी उन्हें जानकारी नहीं है. ड्राइवर एकजुट होकर हड़ताल पर गए हैं. डाल्टनगंज से रांची जा रहे यात्री सुरेश राम ने बताया कि उन्हें पहले से इसकी जानकारी नहीं थी. जब बस स्टैंड पहुंचे तो देखा कि कोई भी बस रांची नहीं जा रही है. अब यात्रा के लिए वे ट्रेन का इस्तेमाल करेंगे. उनके परिजन इलाज के लिए रिम्स में भर्ती है उन्हीं से मुलाकात के लिए वे रांची जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

श्रम अधीक्षक के आश्वासन पर SNMMCH के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त, मांगें पूरी नहीं होने पर एजेंसी को किया जायेगा ब्लैकलिस्टेड

निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स की हड़ताल वापस, प्रशासन ने दिया सुरक्षा का भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details