पलामू: पांकी थाना क्षेत्र के भरी बीह टोला में प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक नौशाद अनवर का शनिवार रात को घर से अपहरण कर लिया गया. परिजनों के मुताबिक नौशाद अनवर पारा टीचर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर का भी काम करता था.
शनिवार रात अज्ञात लोगों ने दवा लेने का बहाना बनाकर उसके घर का दरवाजा खोलवाया और उसे अपने साथ ले गया. घटना को लेकर शिक्षक की पत्नी नूरजहां बानो ने पहले ससुर समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध पांकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.