झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू टाइगर रिजर्व ने की पहल, शिकारियों के पकड़ने पर 50 हजार का इनाम - पलामू टाइगर रिजर्व ने बनाई योजना

पलामू टाइगर रिजर्व में शिकारियों को पकड़ने के लिए बड़ी योजना बनाई गई है. इसे लेकर पलामू टाइगर रिजर्व में शिकारियों को पकड़ने पर 50 हजार का इनाम और सूचना देने पर 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.

palamu tiger reserve of palamu
पलामू टाइगर रिजर्व

By

Published : Sep 16, 2020, 6:04 PM IST

पलामू: जिले में पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है. पलामू टाइगर रिजर्व ने शिकारी को पकड़ने या सूचना देने वालो पर इनाम की घोषणा की है. ग्रामीण अगर शिकारी को पकड़ते है तो उन्हें 50 हजार रुपये और सटीक सूचना देते है तो 25 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. एक सप्ताह पहले पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क के इलाके के पास रबदी के झारिवा टोला से विजय सिंह नामक शिकारी को गिरफ्तार किया गया था, उसके पास से हथियार भी जब्त किया गया था.

पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि कोरोना काल मे पर्यटन गतिविधि पर रोक है. इसका फायदा शिकारी उठाना चाहते हैं इसलिए पलामू टाइगर रिजर्व ने पहल किया है और शिकारियों पर इनाम की घोषणा की है. पलामू टाइगर रिजर्व इससे पहले बाघों के देखने पर इनाम की घोषणा कर चुका है. पीटीआर में वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर ग्रमीणों से सहयोग भी मांगा गया है.

ये भी देखें- सरकार के रूख से किसान आक्रोशित, संसद के समक्ष विरोध

पलामू टाइगर रिजर्व के बारे में कुछ जानकारी

  • पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बेतला नेशनल पार्क है जंहा पर्यटक घूमने आते है. टाइगर रिजर्व कोयल के इलाके में कोयल और औरंगा नदी है. मंडल डैम भी इसी इलाके में है.
  • पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पौधों की 970 प्रजातियां है.131 प्रकार के जड़ी बूटी, स्तनधारी जातियां 47, पक्षी 174 प्रकार, स्तनधारी में बाघ, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, लंगूर आदि प्रमुख है.
  • पलामू टाइगर रिजर्व में शुष्क मिश्रित वन है. तीन प्रकार के वन है. शुष्क साल, नम साल, पठारी इलाकों का साल और नम मिश्रित वन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details