झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के छात्र ने पटना में की आत्महत्या, हॉस्टल में रहकर कर रहा था IIT की तैयारी

राजधानी के पत्रकार नगर थाना (Patrakar Nagar Police Station) के साईं बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

Palamu student committed suicide in Patna
Palamu student committed suicide in Patna

By

Published : Dec 7, 2021, 9:32 PM IST

पटनाःपटना में आईआईटी की तैयारी कर रहे एक छात्र के सुसाइड (Student Commits Suicide in Patna) करने का मामला सामने आया है. जहां पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के सत्यनारायण पथ स्थित साईं बॉयज हॉस्टल (Sai Boys Hostel) में छात्र ने फांसी लागाकर अपनी जीवन लीला समाप्तकर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में एक और जहरीली शराब कांड! परिजनों का दावा- दारू से गई दो की जान

साईं बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 207 में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र शुभ्रांशु राज ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही शुभ्रांशु के पिता पलामू से पटना पहुंचे. उन्होंने बताया कि आज 3:00 बजे उनके बेटे से उनकी बात हुई और उसने लाइव लोकेशन के जरिए अपने हॉस्टल का पता भी दिया. उसके बाद जब वह पटना पहुंचे तो उनके बेटे ने फोन उठाना बंद कर दिया.

पटना में छात्र ने की आत्महत्या

तब उन्होंने लाइव लोकेशन के आधार पर अपने बेटे के हॉस्टल की जानकारी ली और उसके बाद हॉस्टल के केयरटेकर को फोन किया. फिर केयरटेकर को अपने बेटे के कमरे में देखने को कहा. जब कमरे में देखा गया तो वो फांसी के फंदे से झूल रहा था. शुभ्रांशु के पिता मूल रूप से झारखंड के पलामू जिला में ही रहते हैं. वो झारखंड के शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.

'ना जाने किस परिस्थिति में मेरे बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. वह कॉलेज में टॉपर रहा है और हाल के दिनों में उसे स्कॉलरशिप भी मिली थी. आज 3:00 बजे बात हुई है, इस दौरान उसने किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने की बात बताई थी. इसके बावजूद उसने आज ऐसा कदम उठा लिया यह हैरत की बात है'- कंचन कुमार सिंह, शुभ्रांशु के पिता

शुभ्रांशु के पिता बताते हैं कि उनके बेटे की उम्र लगभग 18 से 19 साल था. उनके दो बेटे हैं, जिसमें बड़ा बेटा शुभ्रांशु है और हाल के दिनों में ही उसने अपने पुराने हॉस्टल को चेंज कर नए हॉस्टल में प्रवेश किया था. हॉस्टल प्रबंधक बताते हैं इसी वर्ष जुलाई महीने में शुभ्रांशु साईं बॉयज हॉस्टल में रहने आया था. उसके कमरे के आस-पास रहने वाले युवक बताते हैं कि शुभ्रांशु रिजर्व किस्म का छात्र था. हॉस्टल में रहने के दौरान वह हॉस्टल के लड़कों से कम बातचीत करता था.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उधर शुभ्रांशु के पिता ने जब उसकी कोचिंग से जानकारी ली तो कोचिंग संचालक ने बताया कि 29 नवंबर से ही शुभ्रांशु कोचिंग नहीं आ रहा था. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पत्रकार नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुभ्रांशु के कमरे में रखी हर एक चीज को देखा जा रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details