पलामू: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट है. जिले के छत्तरपुर बाजार में सड़क किनारे दुकान और ऑटो लगाई जाती है, जिससे गाड़ियों के आवागमन में कठिनाई होती है और बाजार में भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इसे लेकर मंगलवार को एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता छत्तरपुर बाजार पहुंचे और लाउडस्पीकर से अनाउंस कर लोगों से भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः अडानी पावर प्लांट में काम से लौट रहे मजदूरों का छलका दर्द, पैसे के आभाव में पैदल सफर करने को मजबूर
लाउडस्पीकर से अनाउंस
पलामू के छत्तरपुर बाजार में आए दिन भीड़ जमा होती रहती है, जिसकी शिकायत लगातार पुलिस प्रशासन को दी जा रही थी. इसे लेकर एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता पुलिस पदाधिकारियों के साथ छत्तरपुर बाजार पहुंचे और लाउडस्पीकर से अनाउंस कर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों और ऑटो चालकों से अपील की कि वो सड़क किनारे दुकान और ऑटो न लगाएं, क्योंकि इससे भीड़ इकट्ठा हो जाती है. भीड़ लगने की वजह से आवागमन तो प्रभावित होता ही है, साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसकी रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है.