झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu Police Reveal Kidnapping Case: पलामू पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, अपहृत ट्रक चालक और खलासी मुक्त - पलामू पुलिस की स्पेशल टीम

पलामू पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अपराधियों ने ट्रक के चालक और खलासी को मुक्त कर दिया है. अपराधियों ने क्यों किया था ट्रक चालक और खलासी का अपहरण और पुलिस कैसे अपहरणकर्ताओं तक पहुंची जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-March-2023/jh-pal-02-kidnapping-pkg-7203481_22032023095639_2203f_1679459199_141.jpg
Palamu Police Reveal Kidnapping Case

By

Published : Mar 22, 2023, 2:57 PM IST

पलामू: अपहरण और फिरौती के एक मामले का पलामू पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन कर लिया है. साथ ही फिरौती वसूलने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 98 पर अपराधियों ने कुछ दिन पूर्व धान लदे एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी का अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद अपराधियों ने फिरौती की वसूली भी की थी. अपहरणकर्ताओं ने 2.20 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवाए थे, जबकि 70 हजार रुपए की फिरौती कैश में देने की बात कही थी.

ये भी पढे़ं-Illegal Liquor Smuggling In Palamu: पलामू में लाखों की अवैध शराब लोड ट्रक जब्त, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

पलामू के पांकी से हरियाणा के अंबाला जा रहा था ट्रकः बताते चलें कि ट्रक पलामू के पांकी से हरियाणा के अंबाला जा रहा था. वहीं ट्रक ड्राइवर चंदन कुमार ठाकुर और खलासी हरियाणा के रहने वाले थे. अपहरण के बाद अपराधियों ने ट्रक के मालिक से फिरौती की मांग की थी. ट्रक मालिक ने पूरे मामले की जानकारी धान बेचने वाले सुबोध कुमार पांडेय को दी थी. बाद में ट्रक मालिक और धान के मालिक ने मिलकर अपहरणकर्ताओं के बैंक खाते में 2.20 लाख रुपए ट्रासंफर किया था. अपहरणकर्ताओं ने 70 हजार नगद की मांग की थी.

फिरौती की नगद राशि लेने पहुंचा था अपराधी, पुलिस ने दबोचाः फिरौती की रकम अपराधियों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बाद ट्रक मालिक ने पूरे मामले की जानकारी पलामू पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने नगद 70 हजार देने के लिए अपराधी को तय स्थान पर बुलाने के लिए कहा. जैसे ही अपराधी पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के ईट को मोड़ पर पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी राजेंद्र यादव पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र का अरर निवासी है.

अपराधियों ने ट्रक चालक और खलासी को किया मुक्तः इसके बाद अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर चंदन कुमार ठाकुर और खलासी को मुक्त कर दिया था. गिरफ्तार राजेंद्र यादव ने पलामू पुलिस को गिरोह के बारे में कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस ने बाकी के आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. राजेंद्र ने पुलिस को बताया है कि इस घटना में करीब 10 से 12 की संख्या में अपराधी शामिल थे.

पलामू पुलिस बाकी के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कर रही है छापेमारीः पुलिस गिरोह में शामिल अपराधियों के नामों का खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस कॉल डिटेल, मोबाइल डिटेल और बैंक खातों के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. घटना को लेकर पलामू पुलिस की स्पेशल टीम कई इलाकों में छापेमारी भी कर रही है. वहीं मामले में नावाबाजार थाना में अपराधियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details