पलामू:जिले की पुलिस ने लूट की सूचना पर छापेमारी शुरु की थी. इसी छापेमारी के क्रम में छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मदनपूर में पुलिस ने पिकअप वैन को पकड़ा. पिकअप वैन पर सवार बिहार के रोहतास के रहने वाले पंकज कुमार, रोहतास के दिनारा के दीपक कुमार और परपुरा के कलइंद्र कुमार को गिरफ्तार (Robbers Arrested In Palamu) किया है. ये तीनों अपराधी बिहार के सासाराम इलाके से वाहन को लूट कर झारखंड के लातेहार की ओर भाग रहे थे. तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पलामू पुलिस ने लूट के वाहन बरामद किए (Stolen Vehicles Recovered In Palamu) हैं. जिसमें एक पिकअप वैन और एक स्विफ्ट कार शामिल है.
बिहार से गाड़ी लूट कर भाग रहे तीन अपराधियों को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के कई वाहन बरामद
बिहार से गाड़ी को लूट कर भाग रहे अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार (Palamu Police Arrested Robbers) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की गाड़ियां बरामद की है. पुलिस को बिहार से गाड़ी लूट की सूचना मिली. इसी सूचना के बाद छापेमारी के लिए एक टीम तैयार की गई. इसके बाद छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई.
Palamu police arrested robbers
इसे भी पढ़ें:चार इंटरस्टेट लुटेरे गिरफ्तार, झारखंड बिहार के कई जिलों में था आतंक
छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का बड़ा नेटवर्क है. झारखंड-बिहार के इलाकों से गाड़ियों को लूटने के बाद दूसरे राज्यों में खपाया करते थे. पलामू पुलिस को सूचना मिली की जपला से छत्तरपुर जाने वाले रोड में अपराधी पिकअप वैन को लूट कर भाग रहे हैं. सूचना के आधार पर छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई.