पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कमांडर पर पलामू, लातेहार में कई बड़े नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. गिरफ्तार नक्सली ने पलामू पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है.
Palamu News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर गिरफ्तार, कई बड़े नक्सल हमले का है आरोपी - पलामू न्यूज
पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर सुमन यादव को गिरफ्तार किया है.
जेजेएमपी का एरिया कमांडर गिरफ्तारः दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी के इलाके में जेजेएमपी का दस्ता आया हुआ है. वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आलोक में पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. सर्च अभियान के क्रम में पलामू-लातेहार सीमा से जेजेएमपी कमांडर सुमन यादव उर्फ वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया. सुमन यादव पाखी के इलाके का रहने वाला है और जेजेएमपी के सुप्रीम पप्पू लोहरा के दस्ते का सदस्य रहा है.
पलामू-लातेहार में कई मामले दर्जः पूरे मामले में मंगलवार को लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सुमन यादव पर पलामू और लातेहार में आधा दर्जन के करीब नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. पांकी थाना क्षेत्र के जीरो और मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया में कुछ महीने पहले पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुमन यादव शामिल था. पलामू में लेवी और हिंसा की कई घटनाओं में सुमन यादव पर एफआईआर दर्ज है. सुमन उर्फ वीरेंद्र पलामू एवं लातेहार के सीमावर्ती इलाके में झारखंड जनमुक्ति परिषद के लिए सक्रिय रहा है. सुमन यादव से पुलिस की एक टीम पूछताछ कर रही है.