पलामू: एटीएम फ्रॉड का सजायाफ्ता पलामू और रांची के इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वह चोरी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल करता था. पलामू पुलिस ने कार्रवाई कर इसका खुलासा किया है. सजायाफ्ता अपराधी अभी जमानत पर बाहर है, जो एक हवलदार के घर में घुसा था. तभी हवलदार ने पुलिस को बुलाया और वह पकड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया और फिर से उसे रिमांड पर ले लिया.
इसे भी पढ़ें:साइबर ठगों ने भाजपा सांसद की कंपनी को लगाया 10 लाख का चूना
कैसे हुआ खुलासा:दरअसल, मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के विनय मोड़ के इलाके में प्रकाश सिंह नाम का युवक एक हवलदार के घर में घुस गया. हवलदार ने घर में उसे घुसते हुए देख लिया था जिसके बाद उसने पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकाश सिंह को दबोच लिया. जिसके बाद ने बताया कि वह मेदिनीनगर के कंदाखाड़ के इलाके में रहता था. एंबुलेंस चलाता है और शराब के नशे में वह हवलदार के घर में घुस गया. मामले में पुलिस ने जब प्रकाश सिंह के एंबुलेंस की तलाशी ली तो भारी मात्रा में चांदी के जेवर और बहुत सारे जेवरात के बॉक्स मिले. पुलिस ने जब प्रकाश सिंह के मोबाइल की जांच शुरू की तो उसमें भी जेवरात के बहुत सारे फोटो मिले. बाद में जब पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि वह पेशेवर अपराधी है. प्रकाश रांची और पलामू के कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है, चोरी के लिए वह एंबुलेंस का इस्तेमाल करता है.
कई खुलासे होने का अनुमान: मेदिनीनगर टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि 2012 के एक एटीएम फ्रॉड के मामले (ATM Fraud Case) में प्रकाश सिंह चार वर्ष का सजायाफ्ता है लेकिन, फिलहाल जमानत पर बाहर निकला है. पुलिस उसे दोबारा रिमांड पर लेगी. इसके बाद कई कांडों का खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.