झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Banshidhar Festival 2023: सांसद घूम-घूम कर लोगों को दे रहे आमंत्रण, 8 और 9 अप्रैल को होगा बंशीधर महोत्सव का आयोजन - ईटीवी न्यूज

गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक बंशीधर महोत्सव का आगाज होने वाला है. 8 और 9 अप्रैल को इसका आयोजन किया जाना है. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम इस ऐतिहासिक महोत्सव में लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.

palamu MP bd ram inviting people for Banshidhar
palamu MP bd ram inviting people for Banshidhar

By

Published : Apr 2, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 2:59 PM IST

देखें वीडियो

पलामू:ऐतिहासिक बंशीधर महोत्सव का आगाज हो गया है. 8 और 9 अप्रैल को गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में राजकीय महोत्सव का आयोजन किया जाना है. पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम की पहल पर 2017 से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ऐतिहासिक महोत्सव में लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: राजकीय बंशीधर महोत्सव में शिरकत करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पलामू सांसद ने किया था आमंत्रित

रविवार को पलामू सांसद बिष्णु दयाल राम मेदिनीनगर की सड़कों पर उतरे और एक-एक व्यक्ति को खुद से आमंत्रण पत्र दिया. सांसद बिष्णुदयाल राम ने बताया कि श्री बंशीधर नगर ऐतिहासिक महोत्सव है, जिसे राजकीय दर्जा प्राप्त है. महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली हुई है. इसकी ख्याति के लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. सांसद ने बताया कि बंशीधर महोत्सव 2017 से आयोजित हो रही है, लेकिन कोविड-19 के कारण 2020, 21 और 22 में इसका आयोजन नहीं हुआ था. श्री बंशीधर नगर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यहां राजधानी एक्सप्रेस के भी ठहराव का आग्रह किया गया है. सांसद ने कहा कि पुराने पलामू जिला के सभी लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस महोत्सव में भाग ले सकें.

केंद्रीय मंत्री को भी किया आमंत्रित:पलामू सांसद बिष्णुदयाल राम ने रविवार को करीब दो घंटे तक बाजार क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी बंशीधर महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. पलामू सांसद के आमंत्रण पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी स्वीकृति दी है. गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में आठ और नौ अप्रैल को बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया जाना है. श्री बंशीधर नगर रांची से करीब 245 किलोमीटर जबकि पलामू से 90 किलोमीटर दूर स्थित है. बंशीधर नगर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा ऐतिहासिक है. यहां शुद्ध 32 मन सोने की भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित है.

Last Updated : Apr 2, 2023, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details