पलामूः कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में पलामू राज्य में सबसे आगे हो गया है. पिछले तीन दिनों में पलामू में 487 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया है. पलामू के बाद बोकारो में 453 लोगों को वैक्सीन दिया गया है. पलामू में हर दिन 200 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था. वैक्सीन देने के लिए तैयार सूची में करीब 113 लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है. वैक्सीन नहीं लेने वालों में अधिकतर की तबीयत खराब है या वो बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें- पलामू में भोजपुरी फिल्म 'हिंदुस्तान हमरा' की शूटिंग, धारा 370 पर है आधारित