पलामूः सिंचाई के क्षेत्र में पलामू प्रमंडल को बड़ी सौगात मिलेगी. सीएम हेमंत सोरेन जल्द ही इसकी यह सौगात देने वाले हैं. इसकी घोषणा राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पलामू में किया. राज्य के महागठबंधन की सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर पलामू के शिवाजी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गढ़वा से रांची जोड़ने वाले एनएच 75 जल्द ही फोर लेन होगा, इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की गई है.
सिंचाई के क्षेत्र में पलामू प्रमंडल को मिलेगी बड़ी सौगात, मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ऐलान - पलामू को योजनाओं की सौगात
हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर कई जिलों को योजनाओं की सौगात मिली है. सिंचाई के क्षेत्र में पलामू प्रमंडल को बड़ी सौगात मिलने वाली है. सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसकी घोषणा की. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन मिलने में पलामू प्रमंडल को प्राथमिकता देने की बात भी मंत्री ने कही.
समारोह का आयोजन
इसे भी पढ़ें- पलामू: दो बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
37 योजनाओं का उदघाटन, 15506 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
शिवाजी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में 35 योजनाओं का उदघाटन हुआ, जबकि तीन योजनाओं का शिलान्यास किया गया. 15506 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया, जिसमें से 7508 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. इस दौरान 12 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया.
Last Updated : Dec 30, 2020, 4:58 AM IST