पलामूःडीसी शशि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई पदाधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. इस दौरान जिला योजना कार्यालय में कर्मियों की कम उपस्थिति देखकर डीसी बिफर पड़े और कुछ देर के लिए कार्यालय में ताला लगा दिया. बाद में योजना कार्यालय में लगे ताले को खोल दिया गया.
जिला योजना पदाधिकारी के कार्यालय में डीसी ने जड़ा तालाः दरअसल, पलामू डीसी शशि रंजन बुधवार को कार्यालयों के औचक निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान डीसी ने पूरे समाहरणालय में घूम-घूमकर एक-एक कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति और पदाधिकारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पलामू एनडीसी और जिला योजना पदाधिकारी कार्यालय में नहीं थे. जिला योजना पदाधिकारी के कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति भी बेहद कम थी. जिसके बाद डीसी नाराज हो गए और कार्यालय में ताला जड़ दिया. बाद में कर्मियों ने डीसी से मुलाकात की. इसके बाद ताला खोला गया.
नदारद पदाधिकारियों और कर्मियों का आधे दिन का वेतन काटने का निर्देशः डीसी ने निरीक्षण के दौरान गायब मिले पदाधिकारियों और कर्मियों का आधे दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. डीसी करीब एक घंटे तक कार्यालयों का निरीक्षण करते रहे. इस दौरान डीसी ने एसडीएम कार्यालय के साथ-साथ समाहरणालय के ए ब्लॉक का जायजा लिया. दरअसल, पलामू डीसी को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कई कार्यालय में कर्मचारी और पदाधिकारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. इस सूचना पर डीसी ने बुधवार को कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
डीसी ने लापरवाह पदाधिकारियों और कर्मियों को दी चेतावनीः इस दौरान डीसी ने गायब रहने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी भी जारी की है. उन्होंने कहा कि अगली बार निरीक्षण में गायब रहने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीसी के कार्यालयों के औचक निरीक्षण से पदाधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया.