झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Panchayat Election 2022: पलामू में पंचायत चुनाव की तैयारी, डीसी एसपी ने दी कई अहम जानकारी

पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जिले के डीसी एसपी ने पंचायत चुनाव के लेकर कई अहम जानकारियां दी.

Panchayat elections in Palamu
Panchayat elections in Palamu

By

Published : Apr 11, 2022, 2:00 PM IST

पलामू: झारखंड में पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. राज्य के बड़े जिलों में से एक पलामू में चार चरणों में पंचायत चुनाव होना है. इस बार के पंचायत चुनाव में पलामू में केंद्रीय रिजर्व बलों की तैनाती नहीं की जाएगी. पलामू जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए सरकार से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है. पंचायत चुनाव को लेकर पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत चुनाव को लेकर कई अहम जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022: सुर्खियों में चुनाव चिन्ह, कान की बाली से लेकर चप्पल के सहारे मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी


पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रत्येक बूथ पर अतिरिक्त मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी. पहले और दूसरे चरण की गिनती वोटिंग के बाद होगी. जबकि तीसरे और चौथे चरण की मतगणना 31 मई को निर्धारित की गई है. पंचायत चुनाव में पलामू में 3305 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 12.15 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे. पूरे मतदान की प्रक्रिया में बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

वहीं, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी तक पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की योजना नहीं बनी है. पंचायत चुनाव को लेकर वारंटियों खिलाफ स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है. इस ड्राइव में असामाजिक तत्वों पर 107 और 113 कि कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details