पलामू: बार एसोसिएशन को अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. बार एसोसिएशन 26, 27 और 28 अगस्त तक बंद रहेगा. जिस कारण पलामू व्यवहार न्यायालय के न्यायिक कार्य प्रभावित रहेंगे. दो दिन पहले पलामू बार एसोसिएशन ने एक स्पेशल कैंप का आयोजन किया था.
बार एसोसिएशन बना कंटेनमेंट जोन
कैंप में बार एसोसिएशन से संबंधित 400 से अधिक वकीलों ने कोविड-19 टेस्ट करवाया था. जिसमें 24 से अधिक वकील कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बड़ी संख्या में वकीलों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पलामू बार एसोसिएशन कंटेनमेंट जोन बन गया है.