पलामूः ACB की बड़ी कार्रवाई. रिश्वत लेते जेई संतोष कुमार और पंचायत सेवक नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है. दोनों वादी से 10-10 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. पलामू ACB टीम ने यह कार्रवाई की है. चंदवा थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास से गिरफ्तारी हुई है.
ACB in Action: रिश्वत लेते जेई और पंचायत सेवक गिरफ्तार, पलामू एसीबी की कार्रवाई
पलामू एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जेई संतोष कुमार और पंचायत सेवक नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है. इनलोगों को चंदवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार और पंचायत सेवक नंदकिशोर 15वें वित्त आयोग से हो रहे कार्य में रिश्वत ले रहे थे. जानकारी के अनुसार चंदवा प्रखंड के बोधा पंचायत में 15वें वित्त आयोग से एक कार्य हुआ था जिसके भुगतान के लिए जूनियर इंजीनियर और पंचायत सेवक के द्वारा 10-10 हजार की मांग की जा रही थी. बुधवार को लाभुक पैसे देने गया था. जैसे ही इंजीनियर और पंचायत सेवक ने पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. घटना के बाद निगरानी की टीम ने आरोपियों के आवास में भी छानबीन की