झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की सुविधा वाला राज्य का पहला अनुमंडलीय अस्पताल बना हुसैनाबाद, विधायक ने कहा- अब किसी की नहीं जाएगी जान - Oxygen Plant inaugurated

पलामू का हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल राज्य का पहला ऑक्सीजन की सुविधा वाला अनुमंडलीय अस्पताल बन गया है. इस अस्पताल के 50 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. गुरुवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी.

oxygen-facility-in-hussainabad-sub-divisional-hospital
ऑक्सीजन की सुविधा वाला राज्य का पहला अनुमंडलीय अस्पताल बना हुसैनाबाद

By

Published : Aug 12, 2021, 5:32 PM IST

पलामूः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी हुई थी. ऑक्सीजन की कमी के कारण बड़ी संख्या में संक्रमित लोग परेशान हुए थे. संभावित तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो. इसे लेकर राज्य सरकार सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पताल तक ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है. इस कड़ी में जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ऑक्सीजन की सुविधा वाला राज्य का पहला अनुमंडलीय अस्पताल बन गया है.

यह भी पढ़ेंःनक्सल इलाके के बच्चो के हौसलों को उड़ान दे रही पलामू पुलिस, लड़कियों को चेंज अम्बेसडर बनाएगी पुलिस

गुरुवार को हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह और अस्पताल के उपाधीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी से किसी व्यक्ति की जान नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है. अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है और 50 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस इलाके के हरिहरगंज, हैदरनगर, पिपरा और मोहम्मदगंज में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है.

50 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था

जिले के मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अलावा हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा मुहैया करा दी गई है. हुसैनाबाद अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट से 50 बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी.

बिहार सीमा से सटा है हुसैनाबाद

हुसैनाबाद का इलाका काफी पिछड़ा है और बिहार के सीमा पर स्थित है. पिछड़ा इलाका होने के कारण अधिकतर लोग दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर हुसैनाबाद में आए जो कोरोना संक्रमित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details