पलामूः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी हुई थी. ऑक्सीजन की कमी के कारण बड़ी संख्या में संक्रमित लोग परेशान हुए थे. संभावित तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो. इसे लेकर राज्य सरकार सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पताल तक ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है. इस कड़ी में जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ऑक्सीजन की सुविधा वाला राज्य का पहला अनुमंडलीय अस्पताल बन गया है.
यह भी पढ़ेंःनक्सल इलाके के बच्चो के हौसलों को उड़ान दे रही पलामू पुलिस, लड़कियों को चेंज अम्बेसडर बनाएगी पुलिस
गुरुवार को हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह और अस्पताल के उपाधीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी से किसी व्यक्ति की जान नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है. अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है और 50 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस इलाके के हरिहरगंज, हैदरनगर, पिपरा और मोहम्मदगंज में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है.