पलामू:जिले केसतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे गांव में रिफिलिंग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया.
पलामू में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
पलामू में रिफलिंग के ऑक्सीजन सिलेंडर ले कर जा रही पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढे़ं:MMCH में खत्म हुआ ऑक्सीजन, 40 से अधिक कोविड-19 के मरीज हैं भर्ती
जानकारी के अनुसार पलामू जिला प्रशासन के ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिलिंग के लिए रांची भेजी जा रही थी. इसी दौरान पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सतबरवा थाना प्रभारी करमपाल नाग मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन सिलेंडर की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की. वहीं उन्होंने जख्मी चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
सड़क दुर्घटना में जिला परिषद के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत
डाल्टनगंज रांची रोड पर टाउन थाना क्षेत्र के भगवती अस्पताल के पास हुए सड़क हादसे में रंजीत कुमार नामक युवक की मौत हो गई. रंजीत कुमार पलामू जिला परिषद कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. रंजीत के पिता पलामू डीडीसी के सरकारी ड्राइवर है. जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार किसी काम से बाइक से जा रहा था, इसी दौरान भगवती अस्पताल के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद उसे एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.