पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना स्थित शिवपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने नकली शराब निर्माण का भंडाफोड़ करते हुए नकली शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
पलामू: पुलिस ने चलाई छापेमारी अभियान, नकली शराब के साथ एक गिरफ्तार - one people arrested with fake liquor in palamu
पलामू में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान झारखंड उत्पाद विभाग का नकली देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही इस कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीण महिलाएं बदल रहीं महुआ की परिभाषा, शराब छोड़ बना रहीं अचार
हुसैनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार उदय सिंह ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इस अवैध कार्य मे औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के सुही के सरपंच और कोलकाता के अभिषेक पाठक की भी संलिप्तता है. छापामारी दल में उनके अलावा एएसआई उपेंद्र पासवान, बीर बहादुर सिंह, हवलदार मंजूर आलम के साथ आरक्षी पप्पु कुमार राम और बालेन्द्र उरांव शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.