पलामू: रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोकाडू जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन JJMP और TSPC के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में JJMP के एरिया कमांडर रामसुंदर राम के मारे जाने की सूचना है. घटना के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई टॉप अधिकारी मौके पर पंहुच चुके हैं. इलाके में सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें-गुमला में लंबे अरसे के बाद भाकपा माओवादी और JJMP के बीच मुठभेड़, ग्रामीणों में दहशत
हालांकि, अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि JJMP और TSPC के बीच मुठभेड़ की सूचना है, इलाके में सर्च अभियान जारी है. पलामू अभियान एसपी के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जेजेएमपी का दस्ता पहाड़ों पर रुका हुआ था. इसी क्रम में TSPC का दस्ता मौके पर पंहुचा और जमकर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में JJMP के एरिया कमांडर रामसुंदर राम के मारे जाने की सूचना है. जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वह इलाका JJMP और TSPC के प्रभाव वाला है. करीब एक पखवाड़े पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के उधार के इलाके में जेजेएमपी के दस्ते ने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी. इस दस्ते का नेतृत्व JJMP का एरिया कमांडर रामसुंदर राम कर रहा था. जिस इलाके में यह घटना हुई है. वह इलाका लातेहार और गढ़वा से सटा हुआ है. एक लंबे अरसे के बाद पलामू के इलाके में JJMP और TSPC नक्सल संगठन आमने सामने हुए है.
गुमला में भाकपा माओवादी-जेजेएमपी के बीच मुठभेड़
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर तो अक्सर आती है. लेकिन कभी कभी नक्सली संगठनों के बीच भी वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है. पिछले साल मई महीने में गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव में सुबह 10 बजे के आस पास भाकपा माओवादियों और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली थी. हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन दो नक्सली संगठनों के बीच लड़ाई को लेकर आस-पास के गांव के लोगों में भय का महौल हो गया था.