झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड ओलंपिक में पलामू की 7 टीम लेगी भाग, ओलंपिक टॉर्च रिले का हुआ आयोजन - पलामू न्यूज

रांची में होने वाले झारखंड ओलंपिक 2019 में पलामू की सात टीम भाग लेगी. झारखंड ओलंपिक को लेकर पलामू जिला ओलंपिक संघ पूरी तैयारी कर रही है.

झारखंड ओलंपिक में पलामू की 7 टीम लेगी भाग

By

Published : Feb 6, 2019, 5:35 PM IST

पलामू: रांची में होने वाले झारखंड ओलंपिक 2019 में पलामू की सात टीम भाग लेगी. झारखंड ओलंपिक को लेकर पलामू जिला ओलंपिक संघ पूरी तैयारी कर रही है. बुधवार को पलामू स्कूल के मैदान में ओलंपिक टॉर्च रिले का आयोजन किया गया.


ओलंपिक संघ के सदस्य और खिलाड़ियों ने मशाल को जलाया. उसके बाद में खिलाड़ियों ने ओलंपिक मशाल को पूरे शहर का भ्रमण करवा कर वापस जिला स्कूल के मैदान में लाया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष किशोर पांडेय, माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव मौजूद थे.

झारखंड ओलंपिक में पलामू की 7 टीम लेगी भाग


2019 के झारखंड ओलंपिक में पलामू ऐथलेटिक्स, वुशु,योगा, स्क्वैश, चेस और कबड्डी में भाग ले रही है. टीम में करीब 150 खिलाड़ी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details