पलामू: लॉकडाउन का प्रभाव घुमंतू पशुपालकों पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. उन्हें कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कई जगह क्वॉरेंटाइन में उनको रखा गया. उस दौरान उन्हें तो भोजन मिल रहा है लेकिन उनके पशुओं के लिए भोजन नहीं मिल पा रहा है.
बता दें कि घुमंतू पशुपालकों का कहना है कि क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा करने के बाद एक बार फिर अपने घर की ओर रवाना हो गए हैं. पशुपालक ने बताया कि वे उतर प्रदेश के भदोही के रहने वाले हैं. पशुपालक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि करीब चार महीने पहले बंगाल के लिए अपने ऊंट के साथ रवाना हुए थे. वे ऊंट के करतब दिखा कर पैसे कमाते हैं. उन्होंने बताया कि अगले दो महीने बंगाल में रहते लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की घोषणा हो गई.