पलामू:झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद बूढ़ापहाड़ के इलाके में नया थाना खोला जाएगा. बूढ़ापहाड़ से सटे बड़गड़ के इलाके में यह थाना खोले जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने गुरुवार को बूढापहाड़ और इलाके में ज्वाइंट टास्क फोर्स का जायजा लिया. इस दौरान गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय और सीआरपीएफ 172 बटालियन के अमरेंद्र भी मौजूद थे.
पलामू जोन के आईजी ने बूढापहाड़ का लिया जायजा, कहा- जल्द ही इलाके में खुलेगा नया थाना - पलामू समाचार
बूढ़ापहाड़ इलाके का आईजी ने दौरा किया. यहां उन्होंने कहा कि जल्द की एक यहां थाना खोला जाएगा. इससे पूरे इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी. New police station will soon be opened in Budhapahad
Published : Oct 19, 2023, 8:12 PM IST
नक्सल अभियान की समीक्षा और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आईजी समेत टॉप अधिकारी बूढापहाड़ पहुंचे. सबसे पहले आईजी बूढापहाड़ गए, वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की. उसके बाद आईजी छत्तीसगढ़ के पुंदाग स्थित सीआरपीएफ कैंप गए. पुंदाग में झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीआरपीएफ की कंपनी तैनात है. बूढ़ापहाड़ के पुंदाग पिकेट को ज्वाइंट टास्क फोर्स बनाया गया है, जहां से छत्तीसगढ़ और झारखंड के इलाके में अभियान चलाया जाता है.
पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि बूढ़ापहाड़ के इलाके में थाना बनाए जाने का प्रस्ताव है. बड़गड़ के इलाके में थाना बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. आईजी ने बताया कि बूढ़ापहाड़ के इलाके की माहौल बदल रहा है. यहां अब बच्चे भी पढ़ाई करने लगे हैं. इस इलाके के लिए कई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है और ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है.
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में काफी बदलाव होने वाला है. लोगों की परेशानी को दूर किया जा रहा है. दरसअल बूढ़ापहाड़ और उसके आस पास एक दर्जन के करीब सुरक्षाबलों के कैंप स्थापित किए गए हैं. यहां कभी माओवादियों के ट्रेनिंग कैंप हुआ करते थे. अगस्त सितंबर 2022 से इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू की गयी थी. सुरक्षाबलों के अभियान के बाद माओवादियों को इलाके को छोड़ कर भागना पड़ा. अब बूढापहाड़ पर सुरक्षाबलो का कब्जा है.