पलामू: पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में उंटारी रोड प्रखंड के नाजिर को गिरफ्तार किया है. उंटारी पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद नाजिर को पाटन पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार नाजिर प्रीतम प्रफुल एक्का पर पाटन थाना (patan police station) में चेक बाउंस के मामले में आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज हुआ था.
पलामूः पाटन प्रखंड के नाजिर गिरफ्तार, चेक बाउंस मामले में हुई कार्रवाई
पलामू में चेक बाउंस के मामले में उंटारी रोड के पाटन प्रखंड के नाजिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाजिर प्रीतम प्रफुल एक्का पर धोखाधड़ी को लेकर पाटन थाना में FIR दर्ज की गई थी. इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाजिर प्रीतम को अरेस्ट किया है.
ये भी पढ़ें-रांची: प्लॉट पर कब्जे के लिए हत्या की साजिश, पिस्टल के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
इस मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने प्रीतम प्रफुल्ल एक्का को गिरफ्तार किया है. कुछ वर्ष पहले प्रीतम प्रफुल्ल एक्का पाटन प्रखंड (patan block) कार्यालय में तैनात थे. पाटन में तैनाती के दौरान उन्होंने किसी से पैसे लिए थे, पैसे वापसी के लिए उन्होंने चेक दिया था, बाद में चेक बाउंस कर गया था. मामले में पीड़ित ने पाटन थाना में एफआईआर दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया था जिसके बाद नाजिर को गिरफ्तार किया गया है.