झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में नक्सली बंद का आंशिक असर, ग्रामीणों इलाकों में परिचालन प्रभावित, हाई अलर्ट पर पुलिस

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी बंद का असर पलामू के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. ऐसे में पलामू पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

palamu news
palamu news

By

Published : Apr 5, 2022, 12:31 PM IST

पलामू: नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के बंद का पलामू में आंशिक असर दिख रहा है. बंद से पलामू का जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है. माओवादियों ने सेंट्रल कमेटी सह पूर्वी रीजनल ब्यूरो के सदस्य अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम में बंद की घोषणा की थी. बंद को लेकर झारखंड पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया था.

इसे भी पढ़ें:नक्सली बंद को लेकर हाई अलर्ट पर गिरिडीह पुलिस, सुरक्षा के बीच वाहनों का परिचालन

ग्रामीण बाजार और हाट पूरी तरह से बंद:माओवादियों के बंद का पलामू प्रमंडल में सबसे अधिक असर हरिहरगंज छतरपुर, नौडीहा बाजार, मनातू, भंडरिया, गारू, मनिका, पाकी, हेरहंज, महुआडांड और छिपादोहर के इलाके में देखा जा रहा है. बंद के कारण कई इलाकों में यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. जबकि कई क्षेत्रों में ग्रामीण बाजार और हाट पूरी तरह से बंद हैं. डालटनगंज से रांची जाने वाले यात्री वाहनों का परिचालन भी बंद कर दिया गया है.

पुलिस ने की नक्सल अभियान की शुरुआत:पलामू में बंद के आंशिक असर को देखते हुए सीआरपीएफ, आईआरबी, जगुआर और जिला बल के नेतृत्व में एंटी नक्सल अभियान की शुरुआत की गई है. पुलिस ने झारखंड छत्तीसगढ़ और झारखंड बिहार सीमा पर विशेष अलर्ट जारी कर दिया है. पलामू पुलिस द्वारा कई इलाकों में रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details