पलामूः कोरोना महामारी का अब सामाजिक दुष्प्रभाव दिख रहा है. समाज से मानवता खत्म हो रही है. हालत यह है कि कोरोना से मौत होने के बाद उनके अपने अंतिम संस्कार से बच रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला यहां देखा गया है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कोविड 19 से एक महिला के मौत के बाद अंतिम संस्कार में कोई नही पंहुचा, कुछ मुस्लिम युवकों ने अंतिम संस्कार में मदद किया.
यह भी पढ़ेंःपूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित
इसके बाद इस गांव के मुस्लिम युवकों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इस व्यक्ति का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया. मृतक का सिर्फ एक बेटा ही अंतिम संस्कार में पंहुचा था. मदद करने वाले सभी मुस्लिम पवित्र रमजान के महीने में रोजे में थे. जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर कन्नीराम चौक के पास एक महिला की कोविड 19 से मौत हो गई. मृतक का बेटा सिर्फ अंतिम संस्कार के लिए हरिश्चन्द्र घाट पर लेकर पंहुचा था.