पलामूः रांची के मोटर पार्ट्स कंपनी के सेल्स मैनेजर की पलामू में हत्या कर दी गयी है. शनिवार दोपहर करीब 3.15 बजे मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रेडमा पुरानी गढ़वा रांची रोड पर अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारी थी. इसको लेकर पुलिस को सीसीटीवी में अपराधियों का सुराग मिला है, जिसपर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Firing in Palamu: मोटर्स पार्ट्स कारोबारी के सिर में अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में रिम्स रेफर
गोली लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी काफिला नामक मोटर पार्ट्स नामक कंपनी के सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा की मौत हो गई है. अंजनी कुमार सिन्हा के सिर में गोली आर पार हो गई थी. पलामू से रांची रिम्स ले जाने के क्रम में लोहरदगा के कुड़ू में उनकी मौत हो गई. एसडीपीओ सुजीत कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में अपराधियों को चिन्हित उनके खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार कर रही है. शनिवार की दोपहर करीब 3.15 में मेदिनीनगर के रेडमा स्थित पुरानी गढ़वा रांची रोड में बाइक सवार अपराधियों ने अंजनी कुमार सिन्हा को सिर में गोली मार दी थी. अंजनी कुमार सिन्हा के शव का पोस्टमार्टम रिम्स में ही किया जाएगा.
घटना सीसीटीवी में कैद, पीछा करके मारी गई गोलीः अंजनी कुमार सिन्हा गोलीकांड में पुलिस को अहम सीसीटीवी फुटेज मिल गया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा गया है कि दो युवक अंजनी कुमार सिन्हा की रेकी कर रहे थे जबकि उनसे कुछ दूरी पर एक युवक बाइक को स्टार्ट रखा हुआ था. अंजनी कुमार सिन्हा मोटर पार्ट्स दुकान से जैसे ही पैदल बाहर निकले, रेकी कर रहे दोनों युवक उनका पीछा करते हुए बाइक पर बैठ गए. कुछ दूर जाने के बाद बाइक पर बैठे युवकों ने अंजनी कुमार सिन्हा को सिर में सटाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीनों युवक बाइक से रांची रोड से फरार हो गए.
अंजनी कुमार सिन्हा को गोली क्यों मारी गई है इसका पता नहीं चल पाया है. अंजनी कुमार सिन्हा प्रत्येक तीन चार महीने में एक बार पलामू में आते थे. जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद ही पलामू पहुंचे थे. यह घटना शनिवार के दोपहर 3.15 बजे की है. अंजनी कुमार सिन्हा रांची के कडरू में किराए के घर में रहते हैं जबकि वह मूल रूप से वो पटना के रामकृष्ण नगर बाईपास रोड के रहने वाले हैं.