पलामू:जिले में एक बेटे ने अपने पिता के सीने में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. पिता अपने मासूम बेटे को घर से बाहर निकाल रहा था, जिससे आक्रोशित बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया. पिता पहले अपनी पत्नी को भी घर से बाहर निकाल चुका था. घटना पलामू जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:कोडरमा में अगवा युवक का शव बरामद, सोना तस्करी से जुड़ा है मामला
जानकारी के मुताबिक, 24 अक्टूबर को छोटू कुमार शर्मा और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान छोटू शर्मा ने अपनी पत्नी और बेटी की जमकर पिटाई कर दी थी. इस घटना के अगले ही दिन 25 अक्टूबर को छोटू की पत्नी अपने मायके चैनपुर चली गयी. जबकि उनका छोटा बेटा घर पर ही रुक गया. मां के मायके जाने के बाद नाबालिग को उसका पिता छोटू कुमार शर्मा घर से बाहर निकाल रहा था. इसी क्रम में नाबालिग बेटे ने घर में रखे चाकू से पिता की छाती पर वार कर दिया. नाबालिग ने अपने पिता को चाकू से गोद दिया. इसी दौरान मौके पर मासूम का चचेरा भाई भी मौजूद था, जो घटना देखकर शोर मचाने लगा. शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीण मौके पर जमा हुए, लेकिन तबतक छोटू शर्मा की मौत हो गई थी.
नाबालिग फरार:वहीं पिता को चाकू से गोदने के बाद नाबालिग फरार हो गया. पिता को चाकुओं से गोदने से पहले नाबालिग ने अपने बड़े भाई से फोन पर बातचीत भी की थी. नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार रजक ने बताया कि नाबालिग फरार है. पारिवारिक विवाद में नाबालिग ने अपने पिता की हत्या की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है.