पलामू: चतरा सांसद सुनील सिंह शनिवार को हिंसा प्रभावित पांकी पंहुचे है. पांकी का इलाका चतरा संसदीय क्षेत्र में है. पांकी के इलाके में धारा 144 लागू है जिस कारण महाशिवरात्रि में मंदिर में सिर्फ चार लोगों को जाने की अनुमति दी गई है. इसी क्रम में सांसद सुनील सिंह मौके पर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-Palamu Violence: पांकी में हालात हो रहे सामान्य, स्थिति ठीक रही तो इंटरनेट सेवा होगी शुरू
चतरा सांसद और स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पांकी के शिव मंदिर में पूजा करने जाएंगे. दोनों पांकी शिव मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे हैं. इधर सांसद और विधायक के पंहुचने के बाद पुलिस और अन्य एजेंसी हाई अलर्ट हो गई हैं. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पांकी बाजार में और मंदिर क्षेत्र में रैंफ को तैनात किया गया है.
महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन सतर्क: प्रशासन का पूरा ध्यान शनिवार को महाशिवरात्रि को लेकर है. महाशिवरात्रि को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सभी थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पांकी के इलाके में सबसे अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. इलाके में 2000 से अधिक बल को तैनात किया गया है. जबकि 30 से अधिक दंडाधिकारीयों को तैनात किया गया है. पुलिस इलाके में लगातार गस्त कर रही है, जबकि हर स्तिथि पर नजर बनाए हुए है.
शुक्रवार को भी रात भर चली छापेमारी: पांकी हिंसा घटना को लेकर इलाके में शुक्रवार की रात भर छापेमारी चली. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पांकी हिंसा मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जबकि वीडियो और फोटो के आधार पर हिंसा से उनके संबंध को खंगाला जा रहा है. पांकी के इलाके में शुक्रवार को स्थिति सामान्य रही है.