पलामू: पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू मंडल) में रेल अवसंरचना विकास और उन्नयन का काम निरंतर जारी है. इस कड़ी में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन की क्षमता में वृद्धि के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सुचारू रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए मंडल अंतर्गत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड स्थित कोसीआरा और मोहम्मदगंज स्टेशनों पर नया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना संबंधी विभिन्न अवसंरचना उन्नयन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करने के उपरांत शुक्रवार को नए सिस्टम के साथ परिचालन कार्य की शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें-पलामू में ग्रामीण खुद से बना रहे रोड, माइनिंग गाड़ियों के कारण खराब हो गया था रोड
नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की हुई स्थापनाः यार्ड रीमॉडलिंग करते हुए कोसीआरा स्टेशन पर 70 रूट की क्षमता और मोहम्मदगंज स्टेशन पर 54 रूट की क्षमता वाले नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है. नई इंटरलॉकिंग सिस्टम अत्याधुनिक सिग्नलिंग उपकरणों और सुविधाओं से युक्त है. इससे ट्रेन ड्राइवर के साथ-साथ रेल कर्मियों को सहूलियत होगी.
सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना बेहत महत्वपूर्णः विदित हो कि रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना अति महत्वपूर्ण है. इस परियोजना का हिस्सा कोसीआरा- मोहम्मदगंज तीसरी लाइन भी रेल परिचालन के लिए नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में सम्मिलित हो गई है. इन स्टेशनों पर नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होंगे.
रूट पर ट्रेनों की बढ़ाई जाएगी स्पीडःविशेषकर इस क्षेत्र में कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज और सुगम होगा. यह जानकारी डीडीयू मंडल की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.