पलामूः बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी महादलितों के लिए कानून बनाने की जरूरत है. मुरुमातु की घटना ने महादलितों की समस्याओं को उजागर किया है, ऐसे कई महादलित हैं जिनके साथ ये घटनाएं हो रही हैं. यह बात जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने कही(saryu rai on palamu mahadalit house demolition). सरयू राय पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के मुरूमातू में शुक्रवार को पीड़ित महादलित परिवारों से मिलने पंहुचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों से उनका हाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना.
विधायक सरयू राय ने महादलितों को आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को रखेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीन आपकी है तो सरकार के पास जाना चाहिए था. कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं थी. गलत संदेश राज्य ही नही पूरे भारत मे गया है. कुछ ऐसे समुदाय जो बहुमत हैं, दूसरों को दबा कर कब्जा करना चाहते हैं, ये संदेश गया है. घटना के बारे पूरे देश में सही संदेश जाने की जरूरत है. इस घटना में तीन पक्ष हैं आरोपी, पीड़ित और समाज. वही सही से देखने के लिए आए हैं और सही संदेश देने के लिए. पांडू में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि महादलितों के लिए बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी कानून बनाए जाने की जरूरत है.