पलामू: जिला के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि का रहने वाला नाबालिग सूरज यादव पिछले 10 दिनों से लापता है. चार थानों की पुलिस उसकी खोज में लगी हुई है. सूरज के इंतजार में मां और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही सोनू यादव और सत्यनारायण नामक व्यक्ति ने सूरज को गायब कर दिया है. बकरी चोरी करने को लेकर आगाह करने पर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने COVID के दौरान एक लापता व्यक्ति पर सरकार से जवाब मांगा
क्या है पूरा मामला: दरअसल, सूरज यादव ने गांव के सोनू यादव और सत्यनारायण के साथ मिलकर एक बकरी चुराई थी. चोरी की बकरी को बेचने पर सूरज यादव को 500 रुपए की हिस्सेदारी मिली थी. सूरज जब 500 रुपए घर लेकर गया तो उसकी मां ने उससे पूछा कि पैसे कहां से आए. सूरज ने मां को पूरी बात बताई. जिसके बाद सूरज की मां ने सोनू यादव और सत्यनारायण को टोका कि वे उसके बच्चे को क्यों बिगाड़ रहे हैं. जिसके बाद दोनों ने उन्हें धमकी दी थी और दूसरे दिन से सूरज गायब है.